अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर के अलग अलग जगह से अज्ञात चोरों ने बोलेरे एवं सवारी गाड़ी की टायर की चोरी कर ली. इस संबंध में पीडि़त पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जवाहर सिंह व वाहन मालिक बुलेट कुमार के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पीडि़त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 11:05 PM

बेलदौर. प्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर के अलग अलग जगह से अज्ञात चोरों ने बोलेरे एवं सवारी गाड़ी की टायर की चोरी कर ली. इस संबंध में पीडि़त पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जवाहर सिंह व वाहन मालिक बुलेट कुमार के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. पीडि़त वाहन मालिक जवाहर सिंह ने बताया कि थाना से महज 100 मीटर दूर स्थित इनके आवास के आगे बोलेरे खड़ी थी. मंगलवार की रात चोरों ने गाड़ी के पिछला दोनो चक्का खोलकर गायब कर दिया. इसके बाद चोरों ने कुछ ही दूरी पर स्थित बुलेट कुमार के दरवाजे पर खड़ी इसके भी सवारी गाड़ी के पीछे वाला दोनों चक्का खोल लिया. वही दूसरी ओर चोरों ने पनसलवा स्थित सब-ग्रिड से रोहियामा गांव के बीच भी लगभग 12 पोल के लगभग चार किलोमीटर 33 हजार केवी के डाग स्काइड तार काट लिया. प्रतिनियुक्त सुपर वाइजर अजीत कुमार के शिकायत पर पुलिस इस चोरी के मामले में भी अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version