नौजवान संघर्ष समिति ने निकाली चेतावनी रैली

फोटो है 1 में कैप्सन : बैठक में मौजूद मजदूर विभिन्न पेशे से जुड़े महिला मजदूर भी रैली में लिया हिस्सागोगरी. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नौजवान संघर्ष सभा के बैनर तले मजदूरों ने चेतावनी रैली निकाली. रैली में महिला मजदूरों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शुक्रवार को सुबह भगवान उच्च विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:05 PM

फोटो है 1 में कैप्सन : बैठक में मौजूद मजदूर विभिन्न पेशे से जुड़े महिला मजदूर भी रैली में लिया हिस्सागोगरी. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर नौजवान संघर्ष सभा के बैनर तले मजदूरों ने चेतावनी रैली निकाली. रैली में महिला मजदूरों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. शुक्रवार को सुबह भगवान उच्च विद्यालय के मैदान में सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष मजदूर जमा हुए. जहां एक सभा का आयोजन किया गया. सभा का नेतृत्व नवीन कुमार ने किया. सबसे पहले नेपाल व भारत में विनाशकारी भूकंप के कारण आये त्रासदी में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. जिसके लिए पांच मिनट का मौन रखा गया. सभा को संबोधित करते हुए नौजवान संघर्ष सभा के संयोजक नवीन कुमार ने कहा कि हम लोग पिछले सात आठ माह से आंदोलन कर रहे हैं. इस क्रम में भूख हड़ताल तक की, लेकिन अब तक सरकार की नींद नहीं खुली है. सरकार में बैठे भ्रष्ट नेता और मंत्री आज जनता से कट चुके हैं. विद्यालय में एमडीएम बनाने वाले रसाइयों को काफी कम मानदेय मिलता है, जबकि उनसे मानदेय के आधार पर अधिक कार्य लिया जाता है. सभा के बाद सैकड़ों की संख्या में महिला- पुरुष रैली में शामिल होकर जमालपुर अगुवानी पथ पर पोस्टर व बैनर लिए नारा लगाते हुए नगर भ्रमण किया. कई मार्गों से गुजर कर वापस गणतव्य में रैली समाप्त हो गयी. मौके पर अमित कुमार, शंभु पासवान, संदीप कुमार, विट्टू कुमार, रोशन कुमार, आशीश कुमार, मो मोइम, मो सत्तार, मो बरकत, संतोष पोद्दार, हरितेश कुशवाहा, श्रीराम, अशोक मुनि आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version