मजदूर दिवस पर निकाली गयी रैली

फोटो है 11 मेंकैप्सन: रैली में शामिल मजदूर नेता.खगडि़या. मजदूर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन एवं बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर तले मजदूर दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी. मजदूरों ने दुनिया के मजदूर एक हो के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:05 PM

फोटो है 11 मेंकैप्सन: रैली में शामिल मजदूर नेता.खगडि़या. मजदूर दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ऑल इंडिया सेंट्रल कौंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन एवं बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के संयुक्त बैनर तले मजदूर दिवस के अवसर पर रैली निकाली गयी. मजदूरों ने दुनिया के मजदूर एक हो के नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया. राजेंद्र चौक पर रैली सभा में तब्दील हो गयी. रैली का नेतृत्व एकटू के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, मजदूर नेता धर्मेंद्र कुमार, संयोजक सुनील सहनी, खेमस के सुभाष सिंह, उपेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. सुभाष सिंह व अरुण दास ने कहा कि जनवादी क्रांति को तेज जन पक्षीय सरकार बनाने के लिए एक जुट रहने की आवश्यकता है. सभा को अरजक संंघ के अध्यक्ष फुलकेश्वर वर्मा, वीरेंद्र कुशवाहा, महादलित नेता राजेश सदा, मुंगा देवी आदि ने संबोधित किया. वक्ताओं ने केंद्रीय बजट का दसवां हिस्सा तथा राज्य बजट का तीसवां हिस्सा मजदूरों के कल्याण पर खर्च करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version