profilePicture

सेमीफाइनल मंे सीवान ने मुजफ्फरपुर को 1-0 से हराया

फोटो .20 मेंकैप्सन: खेल मैदान में खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे अंतरजिला महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के सेमीफाइनल मैच में सीवान की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 1-0 से हरा कर फाइनल मंे जगह सुरक्षित कर लिया. शनिवार को नेताजी स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 10:05 PM

फोटो .20 मेंकैप्सन: खेल मैदान में खेलते खिलाड़ी प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान मे अंतरजिला महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के सेमीफाइनल मैच में सीवान की टीम ने मुजफ्फरपुर की टीम को 1-0 से हरा कर फाइनल मंे जगह सुरक्षित कर लिया. शनिवार को नेताजी स्पोर्ट्स क्लब के सौजन्य से आयोजित अंतर जिला महिला फुटबॉल मैच के ग्रुप बी के सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन एनसीसी अध्यक्ष रंजन कुमार राज, उपाध्यक्ष नरेश राम एवं सचिव श्रवण कुमार सिंह ने किया. पहले हाफ के 20 वें मिनट मंे ही सीवान टीम की जर्सी नंबर 11 तारा खातून ने पहला गोल दाग कर मुजफ्फरपुर टीम पर दबाव बना दिया. मुजफ्फरपुर टीम के खिलाड़ी दूसरे हाफ तक जद्दोजहद करती रहीं, लेकिन एक भी गोल नहीं कर सकीं और 1-0 की बढ़त से सीवान टीम को ग्रुप बी के सेमीफाइनल मैच का विजेता घोषित किया गया. विजेता टीम की तारा खातून को बेस्ट 11 एवं मुजफ्फरपुर टीम की गोलकीपर को बेस्ट 22 खिलाड़ी घोषित कर एनसीसी के अध्यक्ष एवं सचिव ने सम्मानित किया. एनसीसी के अध्यक्ष रंजन राज ने बताया कि सीवान एवं खगडि़या (मानसी) टीम के बीच फाइनल मैच सोमवार को होगा. रविवार को पुरुष वर्ग का फैंसी फाइनल मैच होगा. मौके पर निर्णायक रेफरी आनंद कुमार, सहायक रेफरी कैलाश गुप्ता, लाइनमैन शंकर कुमार, एनसीसी के श्रवण कुमार, राजकमल, तेजनारायण गुप्ता, डेविड कुमार, जयकिशोर गुप्ता, दिलीप कुमार, नरेश राम समेत कमेटी के दर्जनों सदस्य टूनार्मेंट के सफल आयोजन को लेकर मुस्तैद नजर आये. उद्घोषक के रूप में राजू शर्मा, केदार शर्मा, अशोक हितैशी ने दर्शकों को रोमांचक मैच के पल-पल की जानकारी देते रहे.

Next Article

Exit mobile version