मुआवजे के वितरण की तैयारियों की समीक्षा

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को फसल क्षति मुआवजा के वितरण पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी. गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बीडीओ डॉ कुंदन, बीएओ श्रवण कुमार समेत सभी राजस्व कर्मचारियों,पंचायत सचिवों तथा किसान सलाहकारों के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि फसल क्षति मुआवजा के वितरण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:04 PM

परबत्ता. प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में शनिवार को फसल क्षति मुआवजा के वितरण पूर्व तैयारियों की समीक्षा की गयी. गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बीडीओ डॉ कुंदन, बीएओ श्रवण कुमार समेत सभी राजस्व कर्मचारियों,पंचायत सचिवों तथा किसान सलाहकारों के साथ बैठक की. एसडीओ ने कहा कि फसल क्षति मुआवजा के वितरण को ध्यान में रखते हुए सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी हंै. मुआवजा वितरण के लिए अब तक प्राप्त दावों को निष्पादित करते हुए नये आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया चलनी चाहिए. सभी किसानों को कैंप लगा कर रसीद निर्गत किया जाये. रविवार से प्रखंड मुख्यालय स्थित स्वयं सहायता समूह भवन में कैंप लगाकर रसीद दिया जायेगा. जिस अंचल में जमीन है, मुआवजा के लिए वहीं आवेदन देना होगा. अब तक तैयार सूची में जिनका नाम नहीं जा सका है, उनका नाम पूरक सूची में भेजा जायेगा. मुआवजा का भुगतान खाते में ही दिया जायेगा. इस मौके पर कई किसानों ने अपनी समस्या के बारे में बताया. कई मामलों पर अभी भी असमंजसम की स्थिति बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version