पश्चिमी संस्कृति की विकृति को दूर करेगा आध्यात्मिक ज्ञान : मंत्री

फोटो है 2 में कैप्सन : कथा मंच से लोगों को संबोधित करते मंत्री श्रवण कुमार.बेलदौर. पश्चिमी संस्कृति की विकृति व आपदाओं के कहर को आध्यात्मिक ज्ञान का प्रभाव ही दूर कर सकता है. उक्त बातें कोसी उच्च विद्यालय पनसलवा में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी सह श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:04 PM

फोटो है 2 में कैप्सन : कथा मंच से लोगों को संबोधित करते मंत्री श्रवण कुमार.बेलदौर. पश्चिमी संस्कृति की विकृति व आपदाओं के कहर को आध्यात्मिक ज्ञान का प्रभाव ही दूर कर सकता है. उक्त बातें कोसी उच्च विद्यालय पनसलवा में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी सह श्री मद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ के समापन मौके पर प्रदेश के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी संस्कृति ने देश की सभ्यता व संस्कृति को दूषित कर दिया है. सामाजिक सौहार्द व भाईचारा का माहौल कायम करने मे आध्यात्मिक ज्ञान का काफी महत्व है. अतिथि देवो भव: हमारी संस्कृति की मूल आत्मा है. इसके कारण आपदा की घड़ी में पड़ोसी देशों की हर संभव मदद कर अपने सुसभ्य संस्कृति की मिसाल कायम करने में हमेशा अहम भूमिका निभाते रहे. डीडीसी एबी अंसारी ने कहा कि शिकागो की धरती पर स्वामी विवेकानंद ने अपनी सभ्यता, संस्कृति से लोगों को अभिभूत कर आध्यात्मिक ज्ञान का पाठ पढ़ाया था. आध्यात्मिक आयोजन में आत्मीय लगाव से भावुक होकर स्वामी अगमानंद जी महाराज ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, डीडीसी एबी अंसारी को अंग वस्त्र भेंट कर आशीष दिया. जदयू जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने डीआरडीए निदेशक बिंदेश्वरी प्रसाद, कार्यपालक अभियंता मनरेगा अजहर परवेज, बीडीओ बेलदौर अमरेंद्र कुमार सिन्हा, परबत्ता डॉ कुंदन कुमार, अलौली राकेश कुमार, गोगरी रंजीत कुमार, चौथम मुकेश कुमार रजक को भी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version