हर मनुष्य को भागवत कथा जरूर सुननी चाहिए

परबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत बिशौनी गांव में एक निजी समारोह के दौरान श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन में भाग लेते हुए परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कथा श्रवण हेतु उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया. स्वामीजी ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:04 PM

परबत्ता. प्रखंड के लगार पंचायत अंतर्गत बिशौनी गांव में एक निजी समारोह के दौरान श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन में भाग लेते हुए परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कथा श्रवण हेतु उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया. स्वामीजी ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए. यह कथा भक्ति – भक्त एवं भगवान को एक सूत्र में बांधकर जीवन जीने की उत्तम कला बताती है. यह ईश्वर को करीब लाने में मदद करती है. श्रीमदभागवत गीता भगवान के द्वारा दिया गया उपदेश है. स्वामीजी ने बिशौनी गांव में 2016 में महाविराट यज्ञ कराने की घोषणा करते हुए इसे सफल करने का आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के आरंभ में ग्रामीणों ने गुरुजी के चरण पखारने के साथ-साथ माल्यार्पण किया. मौके पर माधव, पवन मंजय, चंदन, समर, राजाराम आदि ने इस संगीतमय प्रस्तुति में अपना योगदान दिया. संचालन मनोज मिश्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन बमबम मिश्रा ने किया.

Next Article

Exit mobile version