शनिवार की अहले सुबह रानी पोखर के पास के एक गड्ढे में उक्त युवक घायलावस्था मिला. अस्पताल पहुंचाने के क्रम में युवक की मौत हो गयी. गड्ढे में ही युवक की बाइक भी गिरी थी. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया कि युवक का एक कान कटा था. शरीर पर धारदार हथियार जख्म के निशान थे. परिजन हत्या की आशंका से अस्पताल के सामने महेशखूंट अगुवानी पथ को जाम कर दिये.
जाम की सूचना पर पहुंचे गोगरी एसडीपीओ संजय कुमार झा ने आक्रोशित लोगों को मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब लोगों ने जाम हटाया. जाम के कारण कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. इधर पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लग गयी है. एसडीपीओ संजय कुमार झा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.