स्टील ब्रिज मरम्मत में देरी ,बिहार सरकार की लापरवाही: मंत्री

बेलदौर. कोसी की वैकल्पिक स्टील ब्रिज मरम्मत में हो रही देरी बिहार सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उक्त बातें रविवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तेलिहार के शिवनगर चौक पर कार्यकर्ताओं से कहीं. आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों का हाल जानने मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 10:05 PM

बेलदौर. कोसी की वैकल्पिक स्टील ब्रिज मरम्मत में हो रही देरी बिहार सरकार की लापरवाही का नतीजा है. उक्त बातें रविवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग के राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तेलिहार के शिवनगर चौक पर कार्यकर्ताओं से कहीं. आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से तबाह हुए किसानों का हाल जानने मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया के दौरे पर पहुंचे मंत्री श्री कुशवाहा डुमरी पुल के समीप नाव जुगाड़ पुल से जा रहे थे. इसी दौरान शिवनगर चौक पर कार्यकताअरं ने मंत्री का स्वागत किया. अपने 30 मिनट के प्रवास के दौरान उन्होंने किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव के घर कार्यकर्ताओं की बैठक कर प्रखंड क्षेत्र में आंधी-तूफान व ओलावृष्टि से फसल क्षति, भूकंप से जान-माल की क्षति आदि की पूरी जानकारी ली एवं हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. मौके पर रालोसपा के प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, बृजनंदन सिंह, चंदेश्वर नागर, महेश्वर नागर, इंद्रदेव शर्मा, मंजर आलम, विनय सिंह आदि थे.

Next Article

Exit mobile version