सड़क के लिए करेंगे आंदोलन
महेशखंूट. सोनवर्षा से लेकर सतीशनगर तक बीएन बांध व खाड़ों धार से लेकर झाझा तक के सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवा शक्ति के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. बलतारा पंचायत के युवा शक्ति के सदस्य, राजेश यादव, निलेश यादव, डॉ निगम कुमार, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सिंटु यादव, पमपम कुमार आदि ने बताया की गोगरी प्रखंड […]
महेशखंूट. सोनवर्षा से लेकर सतीशनगर तक बीएन बांध व खाड़ों धार से लेकर झाझा तक के सड़क निर्माण की मांग को लेकर युवा शक्ति के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. बलतारा पंचायत के युवा शक्ति के सदस्य, राजेश यादव, निलेश यादव, डॉ निगम कुमार, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, सिंटु यादव, पमपम कुमार आदि ने बताया की गोगरी प्रखंड के सर्किल नंबर एक में सड़क निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी होती है.