जन वितरण विक्रेताओं की बैठक
अलौली. प्रखंड परिसर के स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में रविवार को जन वितरण विक्रेताओं के साथ एमओ ने बैठक की. जिसमें सीओ सह एमओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर राशन का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि दुकान को समय से खोले. […]
अलौली. प्रखंड परिसर के स्वयं सहायता समूह प्रशिक्षण भवन में रविवार को जन वितरण विक्रेताओं के साथ एमओ ने बैठक की. जिसमें सीओ सह एमओ चौधरी वसंत कुमार सिंह ने डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि समय पर राशन का उठाव व वितरण सुनिश्चित करें. साथ ही कहा कि दुकान को समय से खोले. मौके पर डीलर रुदल यादव, प्रशांत दूरदर्शी, अरुण कुमार, शोलो यादव, जर्नादन आदि ने डीलरों की समस्याओं से एमओ को अवगत कराया.