पोलियो अभियान में लगे वाहन से ढोये जाते हैं यात्री

अलौली. प्रखंड में पोलियो अभियान में लगे वाहन से सवारी ढोया जाता है. इस तरह से इस अभियान में भाड़े पर वाहन देने वाले लोग दोहरा मुनाफे के चक्कर में पड़ कर अभियान की हवा निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्षेत्र से कई जगहों से इस बात की शिकायत मिली है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 11:05 PM

अलौली. प्रखंड में पोलियो अभियान में लगे वाहन से सवारी ढोया जाता है. इस तरह से इस अभियान में भाड़े पर वाहन देने वाले लोग दोहरा मुनाफे के चक्कर में पड़ कर अभियान की हवा निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. क्षेत्र से कई जगहों से इस बात की शिकायत मिली है कि दवा समय से नहीं पहुंच रही है. रविवार को जब अलौली बस स्टैंड पर पोलियो में कार्यरत जीप जब पहुंची तो उस पर दर्जन भर यात्री लदे थे. यात्री विमला देवी, रिंकु देवी, सुमित्रा देवी, सुनीता कुमारी ने बताया कि हमलोग खगडि़या से आये हैं. बीस रुपये प्रति यात्री की दर से भाड़ा ली गयी है. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोलियो दवा पहुंचाने के लिए नौ वाहन विभाग से रखने को कहा जाता है, लेकिन उसके बदले तीन वाहन ही कार्यरत रहता है. बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि इससे पूर्व के पोलियो अभियान में प्रभारी से वाहन की स्वीकृति की जानकारी की मांग की गयी है, जो अब तक नहीं दी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चेतन शर्मा ने बताया कि पांच वाहन ही चलता है.

Next Article

Exit mobile version