इलाज के दौरान युवक की मौत, हंगामा
मृतक परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगायाफोटो है. 9 मेंकैप्सन: हंगामा करते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, खगडि़या स्थानीय स्टेशन रोड स्थित उर्मिला नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर […]
मृतक परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगायाफोटो है. 9 मेंकैप्सन: हंगामा करते मृतक के परिजन प्रतिनिधि, खगडि़या स्थानीय स्टेशन रोड स्थित उर्मिला नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा किया. हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया. मृतक परिजनों ने इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी 28 वर्षीय रंजीत राम इलाज के लिए उर्मिला नर्सिंग होम पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों में हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ. मृतक के पिता द्वारा चिकित्सक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. इधर, डॉ विकास ने बताया कि मरीज अंतिम स्थिति में क्लिनिक पहुंचा था. इलाज शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गयी .