नियोजित शिक्षको ने रखा एक दिवस उपवास
फोटो है. 14 मेंकैप्सन: उपवास पर बैठे संघ से जुड़े शिक्षकखगडि़या. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम संघ के निर्देश पर किया गया. जिले में उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नंदकुमार व सचिव मनीष कुमार सिंह ने […]
फोटो है. 14 मेंकैप्सन: उपवास पर बैठे संघ से जुड़े शिक्षकखगडि़या. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को नियोजित शिक्षकों ने समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम संघ के निर्देश पर किया गया. जिले में उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष नंदकुमार व सचिव मनीष कुमार सिंह ने किया. नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग में समर्थन करने वाले माध्यमिक शिक्षक संघ व प्राथमिक शिक्षक संघ को धन्यवाद दिया. उपवास पर बैठे शिक्षकों ने नियोजित शिक्षकों के साथ किये जा रहे भेदभाव पर चर्चा की. मौके पर प्रवेंद्र कुमार, अमृति कुमारी, सुबोध कुमार, वसी आलम, आलोक रंजन, विकास कुमार, रुपेश कुमार, नकुल कुमार, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे .