11 से काम का बहिष्कार करेंगे गृहरक्षक

पांच सूत्री मांगों को लेकर आम सभा फोटो है 15 मेंकैप्सन: संबोधित करते गृह रक्षावाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, खगडि़या बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ से जुड़े जिले के होमगार्ड जवानों की आम सभा हुई. सभा में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद, प्रदेश संगठन सचिव सियाराम शर्मा ने भाग लिया. प्रदेश महासचिव श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 10:05 PM

पांच सूत्री मांगों को लेकर आम सभा फोटो है 15 मेंकैप्सन: संबोधित करते गृह रक्षावाहिनी के जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि, खगडि़या बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ से जुड़े जिले के होमगार्ड जवानों की आम सभा हुई. सभा में मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद, प्रदेश संगठन सचिव सियाराम शर्मा ने भाग लिया. प्रदेश महासचिव श्री प्रसाद ने होमगार्ड जवानों के पांच सूत्री मांगों को दुहराया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा 13 दिसंबर 2014 को घोषणा किया गया था कि गृह रक्षकों का उम्र सीमा 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष ,दैनिक भत्ता 300 से बढ़ाकर 400 रुपये व सेवानिवृत्त होने पर तीन लाख देने की घोषणा हुई थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि गृह रक्षक के साथ किये जा रहे अन्याय के लिए चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. 11 मई को राज्य के सभी गृहरक्षक रायफल व गोली जमा कर विधि व्यवस्था ठप कर देंगे. मौके पर जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, कौशल किशोर यादव, अजय कुमार, राजेंद्र यादव, दिनेश यादव, शैलेंद्र चौधरी, कृष्ण लाल यादव, कैलाश यादव आदि मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version