ग्राहकों को मिली बीमा योजना की जानकारी

फोटो है 10 व 11 मेंकैप्सन: संबोधित करते बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, व उपस्थित ग्राहक प्रतिनिधि, खगडि़या बिहार ग्रामीण बैंक के नये भवन में ग्राहकों को बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने बीमा योजना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला . इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 11:04 PM

फोटो है 10 व 11 मेंकैप्सन: संबोधित करते बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष, व उपस्थित ग्राहक प्रतिनिधि, खगडि़या बिहार ग्रामीण बैंक के नये भवन में ग्राहकों को बैंक के चेयरमैन अरविंद सिंह शेखावत ने बीमा योजना की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने बैंक द्वारा ग्राहकों को दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डाला . इस दौरान दर्जनों ग्राहक मौजूद थे. नये भवन में बिहार ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा खगडि़या को शिफ्ट किया गया है. एसडीओ रोड में ही ग्रामीण बैंक शाखा की शाखा के बगल में बने नये भवन में इस बैंक को शिफ्ट किया गया. मंगलवार को बैंक के इस नये भवन का उद्घाटन बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में ग्राहकों को अत्याधुनिक सुविधा मिले, इसके लिए बैंक प्रबंधन लगातार प्रयास कर रही है. इस अवसर पर ग्राहकों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री शेखावत ने प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना तथा दुर्घटना बीमा योजना की जानकारी दी. इन दोनों बीमा योजना को लाभदायी बताते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जीवन बीमा के लिए किसी भी व्यक्ति को 330 रुपये एक वर्ष में जमा करना होगा तथा दुर्घटना बीमा के लिए मात्र 12 रुपया जमा कर के इस बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक पीसीएन सिन्हा, वरीय प्रबंधक शेखर सिंह, बैंक के जिला समन्वयक आरएसजैन सहित बैंक के अन्य प्रबंधक उपस्थित थे .

Next Article

Exit mobile version