स्नातक प्रथम पार्ट की जांच परीक्षा छह से
गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में स्नातक प्रथम खंड की जांच परीक्षा छह मई से शुरू होगी. यह जानकारी केडीएस कॉलेज गोगरी के प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दो पालियों में होने वाली परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में इतिहास के प्रथम पेपर ऑनर्स की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में भौतिकी, […]
गोगरी. केडीएस कॉलेज गोगरी में स्नातक प्रथम खंड की जांच परीक्षा छह मई से शुरू होगी. यह जानकारी केडीएस कॉलेज गोगरी के प्राचार्य बालकृष्ण यादव ने दी. उन्होंने बताया कि दो पालियों में होने वाली परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में इतिहास के प्रथम पेपर ऑनर्स की परीक्षा होगी. वहीं दूसरी पाली में भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, हिंदी, अंगरेजी व उर्दू के प्रथम पेपर ऑनर्स की परीक्षा होगी. वहीं सात मई को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र व दर्शन शास्त्र प्रथम पेपर ऑनर्स प्रथम पेपर की परीक्षा ली जायेगी. आठ मई को इतिहास द्वितीय पेपर ऑनर्स व दूसरी पाली में भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, हिंदी, अंगरेजी व उर्दू के द्वितीय पेपर ऑनर्स की परीक्षा होगी. वहीं परीक्षा के अंतिम दिन नौ मई को प्रथम पाली में राजनीति शास्त्र व दूसरी पाली में अर्थशास्त्र व दर्शन शास्त्र द्वितीय पेपर ऑनर्स की परीक्षा ली जायेगी.