मझधार से पार उतरने का एक ही आधार राम नाम

फोटो है 7 में कैप्सन : मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, चौथमकली काल में राम नाम की महिमा का वर्णन धर्म शास्त्रों में बताया गया है. इसी महिमा पर आधारित प्रखंड के पिपरा बाजार में 48 घंटे की रामध्वनि यज्ञ किया जा रहा है. रामध्वनि यज्ञ के मौके पर 151 कन्याओं के द्वारा कलश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 11:04 PM

फोटो है 7 में कैप्सन : मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालु प्रतिनिधि, चौथमकली काल में राम नाम की महिमा का वर्णन धर्म शास्त्रों में बताया गया है. इसी महिमा पर आधारित प्रखंड के पिपरा बाजार में 48 घंटे की रामध्वनि यज्ञ किया जा रहा है. रामध्वनि यज्ञ के मौके पर 151 कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यज्ञ अनुष्ठान का उद्घाटन थानाध्यक्ष शशि कुमार ने किया. मौके पर हरी लीला दर्शन श्रद्धालु भक्तों कर रहे हैं. अनुष्ठान में नेपाल के महिला मंडली सहित स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा अंगीका, भोजपुरी,मैथली सहित फिल्मी गाने के तर्ज पर हरे राम हरे कृष्णा के धुन कीर्तन किया जा रहा है. अनुष्ठान में हवन, जाप पंडितों सहित यजमानों द्वारा किया जा रहा है. वहीं मंडप सहित यजमानों द्वारा किया जा रहा है. वहीं मंडप को बड़ा आकर्षक ढंग से सजाया गया. मंडप सहित यज्ञ परिसर में संत वाणी सहित आध्यात्मिक चेतना युक्त लगे बैनर पोस्टर लोगों आध्यात्मिक चेतना का संचार कर रहा है. मंडप परिभ्रमण में महिलाओं कतारबद्ध भीड़ लगी रहती है. पंचायत मुखिया मनोज कुमार ने बताया कि पूरे पंचायत के लोगों के सहयोग से रामध्वनि यज्ञ का अनुष्ठान का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version