बिजली आपूर्ति नहीं होने से उपकरण में खराबी

-कोसी कॉलेज का मामलाखगडि़या. स्थानीय कोसी महाविद्यालय में बीते तीन वर्षों से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण बिजली स्वचालित मशीन खराब हो रहे हैं. इससे व्याख्याता से लेकर छात्र छात्राओं को गरमी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य रामपूजन सिंह ने बताया कि वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 10:04 PM

-कोसी कॉलेज का मामलाखगडि़या. स्थानीय कोसी महाविद्यालय में बीते तीन वर्षों से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण बिजली स्वचालित मशीन खराब हो रहे हैं. इससे व्याख्याता से लेकर छात्र छात्राओं को गरमी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में महाविद्यालय के प्राचार्य रामपूजन सिंह ने बताया कि वर्ष 2012 से कॉलेज में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. विद्युत विभाग के द्वारा वर्ष 2006 में 78 लाख रुपये का बिल छह मीटर से संचालित बील भुगतान के लिए भेजा गया था. जबकि कोसी महाविद्यालय में मात्र चार मीटर से विद्युत आपूर्ति किया जाता था. इस बील के विरुद्ध विद्युत विभाग को री बील के लिए अनुरोध किया गया था. इसके बावजूद वर्ष 2006 में छह लाख 78 हजार रुपये विभाग को भुगतान किया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी को विद्युत विभाग से बिजली बील में सुधार करने का अनुरोध कई बार किया गया, लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा कोसी महाविद्यालय के गंभीर समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका है.

Next Article

Exit mobile version