निरक्षर को किया जायेगा चिह्नित
खगडि़या. जिला साक्षरता भवन में बुधवार को साक्षर भारत कार्यक्रम व महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने की. बैठक में साक्षरता केंद्रों के संचालन के लिए निरक्षर का सर्वे करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा […]
खगडि़या. जिला साक्षरता भवन में बुधवार को साक्षर भारत कार्यक्रम व महादलित, अल्पसंख्यक व अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर अंचल योजना की समीक्षा बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने की. बैठक में साक्षरता केंद्रों के संचालन के लिए निरक्षर का सर्वे करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि जिले में कार्यरत 750 टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों द्वारा 30 हजार निरक्षर को साक्षर करने का लक्ष्य है, जिसके लिए निरक्षर को चिह्नित किया जाना है. साक्षरता डीपीओ संजीव कुमार ने प्रखंड स्तर पर प्रेषित सभी मदों की उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का कहा. उन्होंने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायतों में 340 निरक्षर को साक्षर करने के लिए 30 वीटी जो नवम वर्ग की छात्रा या साक्षरता कर्मी व प्रेरक द्वारा 32 साक्षरता केंद्र संचालित किया जाना है. मौके पर कार्यक्रम समन्वयक देवजी प्रसाद यादव, उमेश महतो, दिनेश पासवान, डॉ श्याम महतो, केआरपी सरोज कुमार, राज कुमार आदि मौजूद थे.