एक जैसे मामले में कार्रवाई अलग-अलग

-सरकारी भवन की जगह निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने का मामला-एक सेविका को हिदायत, दूसरे से स्पष्टीकरण पूछाखगडि़या. सरकारी भवन की जगह निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने के आरोप में एक सेविका को हिदायत दी गयी है. जबकि दूसरे सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीपीओ सियाराम सिंह ने सदर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 10:04 PM

-सरकारी भवन की जगह निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने का मामला-एक सेविका को हिदायत, दूसरे से स्पष्टीकरण पूछाखगडि़या. सरकारी भवन की जगह निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित करने के आरोप में एक सेविका को हिदायत दी गयी है. जबकि दूसरे सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीपीओ सियाराम सिंह ने सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र 159 की सेविका को चेतावनी दी कि अविलंब सरकारी भवन में केंद्र स्थानांतरित करें. डीपीओ ने कहा है कि अगर निजी भवन से सरकारी भवन में केंद्र स्थानांतरित नहीं करती है, उक्त केंद्र की सेविका का चयन रद्द कर दिया जायेगा. वहीं परबत्ता प्रखंड के केेंद्र 25 के सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सरकारी भवन से निजी भवन में केंद्र संचालित करने के कारण इस केंद्र की सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया.

Next Article

Exit mobile version