नाला सफाई के लिए क्रय समिति की बैठक
फोटो है 14 मेंकैप्सन: बैठक मे ंभाग लेते नगर सभापति मनोहर कुमार यादवखगडि़या. बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नाले की संपूर्ण सफाई को लेकर नगर परिषद के क्रय समिति की बैठक सभागार में हुई . इसकी अध्यक्षता नगर सभापति सह क्रय समिति के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में क्रय समिति […]
फोटो है 14 मेंकैप्सन: बैठक मे ंभाग लेते नगर सभापति मनोहर कुमार यादवखगडि़या. बरसात से पहले शहर के सभी बड़े नाले की संपूर्ण सफाई को लेकर नगर परिषद के क्रय समिति की बैठक सभागार में हुई . इसकी अध्यक्षता नगर सभापति सह क्रय समिति के अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने की. बैठक में क्रय समिति के सदस्य सहायक आयुक्त वाणिज्यकर सुधीर कुमार, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक भानू प्रकाश, डीआरडीए के निदेशक विंदेश्वरी प्रसाद, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुधीर कुमार ने भाग लिया. इसमें नाला सफाई के लिए प्राप्त कोटेशन पर विचार व्यक्त किया गया. न्यूनतम दर के आधार पर सर्वसम्मति से समन्वय स्वयंसेवी संस्था को पांच लाख 38 हजार बीस रुपया में सभी बड़े नाले की सफाई कार्य आवंटित किया गया है. मौके पर रविश चंद्र वर्मा, विजय कुमार, रणवीर कुमार आदि उपस्थित थे.