चौकिदार के निधन पर शोक
बेलदौर. थाना क्षेत्र के 2/4 महाल के चौकिदार नागो पासवान के निधन से चौकीदार दफादार समेत स्थानीय थाने मे शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन पर थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां मृत आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. चौकिदार संघ के जिलाध्यक्ष मो […]
बेलदौर. थाना क्षेत्र के 2/4 महाल के चौकिदार नागो पासवान के निधन से चौकीदार दफादार समेत स्थानीय थाने मे शोक की लहर दौड़ गयी है. उनके निधन पर थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया. जहां मृत आत्मा की शांती के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. चौकिदार संघ के जिलाध्यक्ष मो जियाउद्दीन ने बताया कि बीते पांच माह से आवंटन उपलब्ध होने के बावजूद उनलोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है.