लापरवाही के कारण नहीं बन पा रहा रंगीन इपिक
खगडि़या. वसुधा केंद्र के लापरवाही के कारण व्यस्क मतदाताओं का रंगीन इपिक कार्ड नहीं बन रहा है. उक्त केंद्र को वर्ष 2014 में रगीन कार्ड बनाने का दायित्व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2015 फरवरी माह में जिले के सभी प्रखंड एवं गोगरी व खगडि़या अनुमंडल में इपिक […]
खगडि़या. वसुधा केंद्र के लापरवाही के कारण व्यस्क मतदाताओं का रंगीन इपिक कार्ड नहीं बन रहा है. उक्त केंद्र को वर्ष 2014 में रगीन कार्ड बनाने का दायित्व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2015 फरवरी माह में जिले के सभी प्रखंड एवं गोगरी व खगडि़या अनुमंडल में इपिक कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया था. इधर उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि वसुधा केंद्र के लापरवाही के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को सूचना भेजी गयी है. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं है. कहते हैं समन्वयक वसुधा केंद्र के जिला समन्वयक राजेश कुमार ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण विलंब हुआ है. जिले के सभी प्रखंड कार्यालय में मई माह के अंतिम सप्ताह तक रंगीन इपिक कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. क्या हैं शुल्कउप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि रंगीन इपिक कार्ड बनाने के लिए सरकार द्वारा मात्र 30 रुपये निर्धारित किये गये हैं. कोई एक पहचान पत्र जमा करने पर रंगीन इपिक कार्ड निर्गत कर दिया जायेगा.