अभियंताओं के दल ने लिया क्षति का जायजा

परबत्ता. प्रखंड के विभिन्न पंचायत अंतर्गत कई गांवों से 25 से 27 अप्रेल के बीच आये भूकंप से लोगों के द्वारा घर गिरने या घर में दरार आने की शिकायतों पर जांच करने के लिये जिला प्रशासन ने तीन अभियंताओं के दल को सर्वेक्षण के लिये भेजा. इस दल में राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 11:05 PM

परबत्ता. प्रखंड के विभिन्न पंचायत अंतर्गत कई गांवों से 25 से 27 अप्रेल के बीच आये भूकंप से लोगों के द्वारा घर गिरने या घर में दरार आने की शिकायतों पर जांच करने के लिये जिला प्रशासन ने तीन अभियंताओं के दल को सर्वेक्षण के लिये भेजा. इस दल में राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग के सहायक अभियंता संजय कुमार, कनीय अभियंता ज्योतेंद्र कुमार जोशी व सरोज कुमार शामिल थे. इस टीम को अंचल अधिकारी ने प्रखंड के उन दावेदारों की सूची उपलब्ध कराया. इन्होंने भूकंप के बाद भवन की क्षति होने का दावा करते हुए लिखित आवेदन प्रस्तुत किया या फोन पर दावा किया. सर्वेक्षण दल के पदाधिकारियों ने बताया की प्रशासन द्वारा भूकंप से प्रभावित होकर गिर चुके या खतरनाक ढंग से प्रभावित होकर जर्जर हो चुके घरों का सर्वेक्षण किया जायेगा तथा दरार पड़े घरों को पुन: मरम्मत करने की विधि बताया जायेगा. जानकारी के अनुसार भरतखंड तथा सतीशनगर आदि गांव के लोगों ने क्षति का दावा किया है.

Next Article

Exit mobile version