रामधुन यज्ञ में उमड़े श्रद्धालु
महेशखंूट. मैरा के लछमिनियां में आयोजित 48 घंटे की राम धुन यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. दूर दराज से आये हुए कला मंडली ने अपनी कला दिखा कर दर्शकों को मन मुग्ध किया. यज्ञ से आसपास के माहौल भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालुओं ने मंडप के परिक्रमा लगाकर हवन किया.
महेशखंूट. मैरा के लछमिनियां में आयोजित 48 घंटे की राम धुन यज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. दूर दराज से आये हुए कला मंडली ने अपनी कला दिखा कर दर्शकों को मन मुग्ध किया. यज्ञ से आसपास के माहौल भक्तिमय हो गया है. श्रद्धालुओं ने मंडप के परिक्रमा लगाकर हवन किया.