सचिव के विरोध में महिलाएं पहुंची थाने
चौथम. प्रखंड के मालपा गांव में बद्री नारायण स्वयं सहायता समूह के सचिव गौरी देवी एवं उनके दबंग पति द्वारा समूह में जमा राशि के गबन करने के विरुद्ध समूह की महिलाएं रविवार को थाने पहुंच गयी. उक्त महिलाओं ने अधिकारिय को दिये गये आवेदन में समूह के सचिव एवं उनके पति पर आरोप लगाया […]
चौथम. प्रखंड के मालपा गांव में बद्री नारायण स्वयं सहायता समूह के सचिव गौरी देवी एवं उनके दबंग पति द्वारा समूह में जमा राशि के गबन करने के विरुद्ध समूह की महिलाएं रविवार को थाने पहुंच गयी. उक्त महिलाओं ने अधिकारिय को दिये गये आवेदन में समूह के सचिव एवं उनके पति पर आरोप लगाया है कि समूह की महिलाओं द्वारा प्रति माह 50 रुपया जमा किया जाता था.
उनलोगों ने समूह में 44 हजार रुपये जमा किये हैं. महिलाओं ने बताया कि जमा राशि को सचिव निजी उपयोग में ला रहे हैं. समूह के विधिवत संचालन की प्रक्रिया पर भी महिलाओं ने सवाल उठाये. महिलाओं ने बताया कि वे लोग जब भी इसका विरोध करने का प्रयास किये सचिव के दबंग पति द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनलोगों को शांत कर दिया गया.
थानाध्यक्ष शशि कुमार ने मामले की गहन छानबीन कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन समूह के महिलाओं को दिया है.