कीट नाशक दवा का छिड़काव कर मधुमक्खी को मारा

-मधुमक्खी पालन परियोजना को ध्वस्त करने कोशिश-अज्ञात कुछ लोगों ने दिया घटना को अंजाम-लगभग दो लाखे रुपये का हुआ नुकसान फोटो है 10 व 11 में कैप्सन : मधु मक्खी पालन करने वाले महिला कृषक हैं हताश, मृत मधु मक्खी प्रतिनिधि, चौथमजीविका परियोजना अंतर्गत प्रखंड के मध्य तेलौंछ गंगा जीविका के ग्राम संगठन महिला समूह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 11:04 PM

-मधुमक्खी पालन परियोजना को ध्वस्त करने कोशिश-अज्ञात कुछ लोगों ने दिया घटना को अंजाम-लगभग दो लाखे रुपये का हुआ नुकसान फोटो है 10 व 11 में कैप्सन : मधु मक्खी पालन करने वाले महिला कृषक हैं हताश, मृत मधु मक्खी प्रतिनिधि, चौथमजीविका परियोजना अंतर्गत प्रखंड के मध्य तेलौंछ गंगा जीविका के ग्राम संगठन महिला समूह द्वारा चलाये जा रहे मधुमक्खी पालन परियोजना को ध्वस्त करने की नियत से अज्ञात कुछ लोगों द्वारा मधुमक्खी के बक्से में कीट नाशक दवा का छिड़काव कर दिया, जिसके बाद बक्से में बंद सभी मधुमक्खी की मौत हो गयी. इससे समूह की महिलाओं को लगभग दो लाखे रुपये का नुकसान हुआ है. गंगा जीविका ग्राम संगठन के अध्यक्ष संजू देवी ने घटना की सूचना जीविका परियोजना के अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को दी है. गंगा जीविका ग्राम संगठन के लक्ष्मी बाई समूह के पीडि़ता रूकमणी देवी 10 बक्से, विकासशील ग्राम संगठन के सिरोमणी देवी, श्यामवती देवी, रीता देवी, गंगा देवी, किरण देवी, बेला देवी के दस- दस बक्से में जहर देकर मधुमक्खी को मार दिया. घटना को लेकर समूह के सभी महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है. वहीं जीविका परियोजना द्वारा क्षति पूर्ति की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version