सबका साथ मिला तो बापू के सपनों को करूंगा साकार

बेलदौर. त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को अधिकार व सम्मान दिये बगैर ग्राम स्वराज का सपना साकार ही नहीं हो सकता. इनके हक व अधिकार को लेकर सदन में लगातार आवाज बुलंद करते रहे है. कामयाबी मिली भी लेकिन कुछ काम अधूरे गये. सबका साथ मिला तो बापू के सपनों को साकार करूंगा. उक्त बातें रविवार को क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

बेलदौर. त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को अधिकार व सम्मान दिये बगैर ग्राम स्वराज का सपना साकार ही नहीं हो सकता. इनके हक व अधिकार को लेकर सदन में लगातार आवाज बुलंद करते रहे है. कामयाबी मिली भी लेकिन कुछ काम अधूरे गये. सबका साथ मिला तो बापू के सपनों को साकार करूंगा. उक्त बातें रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान एमएलसी सह राजग के स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद सदस्य प्रत्याशी रजनीश कुमार ने कही. पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ चोढली, इतमादी ,पचाठ ,ढाडी व डुमरी गांव का भ्रमण कर एमएलसी समस्याओं से अवगत हुए और समाधान का भरोसा दिया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरण देवी, प्रखंड अध्यक्ष अनिल सोनी , महासचिव महेंद्र चंद्रवंशी, सुनिल कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version