मानदेय भुगतान होने तक कामकाज ठप करने का निर्णय

प्रेरकों को 28 माह से नहीं मिला है मानदेय बेलदौर. लोक शिक्षा केंद्रों पर कामकाज ठप रहेगा. उक्त निर्णय सोमवार को बीआरसी भवन में वरीय प्रेरक की बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र के समन्वयक डॉ श्यामदेव प्रसाद ने की. बैठक प्रारंभ होने के साथ ही प्रेरकों ने 40 माह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 9:04 PM

प्रेरकों को 28 माह से नहीं मिला है मानदेय बेलदौर. लोक शिक्षा केंद्रों पर कामकाज ठप रहेगा. उक्त निर्णय सोमवार को बीआरसी भवन में वरीय प्रेरक की बैठक में लिया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड लोक शिक्षा केंद्र के समन्वयक डॉ श्यामदेव प्रसाद ने की. बैठक प्रारंभ होने के साथ ही प्रेरकों ने 40 माह का कार्यालय व्यय व 28 माह के प्रेरकों के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं करने का मुद्दा उठाया. प्रेरकों ने इस बाबत चौथम व अलौली के प्रेरकों के द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रखंड में भी लोक शिक्षा केंद्रों का कामकाज ठप करने का निर्णय लिया. प्रेरकों के पिछले बैठक में जिला सचिव के आने व महिलाओं के लेट से बैठक में भाग लेने पर बेलदौर के महिला प्रेरक पर की गयी टिप्पणी पर नाराजगी का इजहार किया. इसके साथ ही वरीय अधिकारियों से जिला सचिव के इस टिप्पणी पर कार्रवाई करने की मांग की. प्रेरकों के मुताबिक जिला सचिव ने पिछले बैठक में बेलदौर लोक शिक्षा केंद्र के महिला प्रेरक के लेट से आने पर टिप्पणी की थी. इसके साथ ही बैठक में प्रेरकों ने संघ के मजबूती पर बल दिया. मौके पर जिला प्रेरक संघ के उपाध्यक्ष रणधीर कुमार रमण, ललिता देवी, रेणु देवी, वीणा, रंजनमाला सुमा, अंजू, अनिता, मनोज, संजय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version