14 से बंद होगा नाव पुल पर परिचालन
खगडि़या. जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम राजीव रोशन ने डुमरी पुल के बगल में बनाये गये नाव पुल पर आवागमन रोकने का आदेश जारी किया है. दोनों एसडीओ को डीएम ने पत्र लिख कर 14 मई से नाव पुल पर छोटे वाहनों व आमलोगों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने […]
खगडि़या. जान माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डीएम राजीव रोशन ने डुमरी पुल के बगल में बनाये गये नाव पुल पर आवागमन रोकने का आदेश जारी किया है. दोनों एसडीओ को डीएम ने पत्र लिख कर 14 मई से नाव पुल पर छोटे वाहनों व आमलोगों के परिचालन पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल एक व दो के कार्यपालक अभियंता के जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने एनएच 107 अवस्थित डुमरी नौका पुल पर आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. दोनों अभियंताओं ने आठ मई को सौंपे जांच रिपोर्ट में कहा था कि नाव को जोड़कर बनाया गया पुल तकनीकी आधार पर सही है. नदी के जलस्तर बढ़ने से इन्होंने आवागमन को असुरक्षित बताया था. इधर, डीएम ने सुरक्षा के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है.