जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे
फोटो है 18 में कैप्सन : दो सौ वर्ष पुरानी मकान में चल रहा है विद्यालय प्रतिनिधि, खगडि़यामध्य विद्यालय , सरस्वती स्थान की भवन जर्जर हो गयी है. नगर उप सभापति राज कुमार फोगला ने बताया कि भूकंप के कारण भवन में दरार भी आ गयी है. बावजूद शिक्षा विभाग बच्चों के जान के साथ […]
फोटो है 18 में कैप्सन : दो सौ वर्ष पुरानी मकान में चल रहा है विद्यालय प्रतिनिधि, खगडि़यामध्य विद्यालय , सरस्वती स्थान की भवन जर्जर हो गयी है. नगर उप सभापति राज कुमार फोगला ने बताया कि भूकंप के कारण भवन में दरार भी आ गयी है. बावजूद शिक्षा विभाग बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है. उन्होंने बताया कि पुराने भवन में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. भवन के जर्जर स्थिति के बारे में अधिकारियों को लिखित रूप से आवेदन दे दिया गया है. इसके बाद भी विद्यालय संचालन पर रोक नहीं लगायी जा रही है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जायेंगे.