बायपास सड़क जर्जर, नहीं करायी जा रही है मरम्मत
फोटो है 16 व 17 में कैप्सन : सड़क पर इस कदर जमा है पानी और कीचड़ खगडि़या. बाइपास सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. स्थानीय मुन्ना कुमार, हरि सिंह, शिवधारी कुमार , मंटु कुमार, अरुण कुमार मंुशी, रवि जायसवाल आदि ने बताया कि हल्की […]
फोटो है 16 व 17 में कैप्सन : सड़क पर इस कदर जमा है पानी और कीचड़ खगडि़या. बाइपास सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. स्थानीय मुन्ना कुमार, हरि सिंह, शिवधारी कुमार , मंटु कुमार, अरुण कुमार मंुशी, रवि जायसवाल आदि ने बताया कि हल्की बारिश से इस सड़क की स्थिति बदतर हो जाती है. लोग गिर कर कई बार घायल हो चुके है. कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि को इस समस्या से अवगत करा चुके है. लोगों ने बताया कि इस मुहल्ले में कई समस्याओं का सामना वर्षों से करना पड़ रहा है, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मुहल्ले में नाला ,पानी की समस्याओं से लोगों को रोजाना रु ब रु होना पड़ता है. मुहल्लेवासियों ने नगर सभापति से इस ओर ध्यान आकृष्ट करने का आग्रह किया है.