मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों दी गिरफ्तारी

फोटो है 3 में कैप्सन: समाहरणालय के समक्ष धरना देते नियोजित शिक्षकखगडि़या. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के 114 शिक्षकों ने चित्रगुप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 11:04 PM

फोटो है 3 में कैप्सन: समाहरणालय के समक्ष धरना देते नियोजित शिक्षकखगडि़या. समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को जेल भरो अभियान के तहत गिरफ्तारी दी. जिलाध्यक्ष संजय कुमार यादव के नेतृत्व में जिले के 114 शिक्षकों ने चित्रगुप्त नगर थाना में गिरफ्तारी दी. इससे पहले नियोजित शिक्षकों की बैठक समाहरणालय के समक्ष हुई. जिसमें संघ के सचिव अशफाक खा, विधि सलाहकार सुनील कुमार मिश्रा ने मांगों को दुहराया. जेल भरो अभियान को राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने समर्थन देते हुए गिरफ्तारी दी. जिसमें भाकपा माले नेता किरण देव यादव, गोप गुट के अध्यक्ष चंद्रशेखर मंडल, छात्र राजद के अध्यक्ष चंदन यादव, भाजपा नेता इंदूभूषण कुशवाहा, रालोसपा के नेता मुकेश कुमार आदि ने भागीदारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का मांग जायज है. वहीं संघ के जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जब तक समान वेतन लागू नहीं किया जायेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं अशफाक खा ने कहा कि वेतनमान के लिए कोई भी कुरबानी दिया जा सकता है. सभा को शिक्षिका संगीता कुमारी, मुन्नी भारती, मारिया फर्नाडीज, सीमा कुमारी, मीरा कुमारी, सबीता कुमारी, वीणा कुमारी आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version