प्रशिक्षित नर्सों ने मानवता की सेवा का लिया शपथ

फोटो है 21 व 22 मेंकैप्सन: शपथ लेते नर्स व शपथ दिलाते निदेशक खगडि़या. स्थानीय श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को मानवता की सेवा का शपथ दिलाया गया. शपथ के दौरान संस्थान के प्रशिक्षित नर्सों ने जाति मजहब के भेद भाव को भूल कर मानवता की सेवा करने का शपथ लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 11:04 PM

फोटो है 21 व 22 मेंकैप्सन: शपथ लेते नर्स व शपथ दिलाते निदेशक खगडि़या. स्थानीय श्याम लाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ रही छात्राओं को मानवता की सेवा का शपथ दिलाया गया. शपथ के दौरान संस्थान के प्रशिक्षित नर्सों ने जाति मजहब के भेद भाव को भूल कर मानवता की सेवा करने का शपथ लिया. एएनएम की 40 व बीएस नर्सिंग की 40 छात्राओं ने आजीवन चिकित्सा सेवा की शपथ ली. संस्थान की प्राचार्या सुश्री कल्याणी शिक्षिका निर्मला शर्मा, डेफिनी जेम्स ,डॉ मुरलीधर यादव, डॉ अमरसत्यम ,डॉ रीना कुमारी रूबी ,डॉ अनुज कुमार, डॉ राहुल कुमार के उपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. संस्थान के निदेशक डॉ विवेकानंद ने प्रशिक्षित नर्सों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर इंजीनियर धर्मेंद्र ने कहा कि कोसी क्षेत्र में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. इसके लिए सभी लोगों को इकट्ठा हो कर मास्टर प्लान बनना चाहिए . उन्होंने खगडि़या में अधिक से अधिक तकनीकी कॉलेज खोलने की मांग की .

Next Article

Exit mobile version