बिहार: अलग-अलग सड़क हादसों में सात की मौत, चार घायल

खगड़िया/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर और खगड़िया जिलों में अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य व्यक्ति घायल हो गये. खगड़िया जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत दुर्गापुर गांव के समीप बीती रात्रि एक सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक सैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 7:11 PM

खगड़िया/मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर और खगड़िया जिलों में अलग-अलग सड़क हादसे में मंगलवार को सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य व्यक्ति घायल हो गये. खगड़िया जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत दुर्गापुर गांव के समीप बीती रात्रि एक सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक सैली ने आज बताया कि खगड़िया-बेगूसराय सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 31 से गुजर रही एक पुलिस जीप के एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में जीप के एक अन्य ट्रक से टकरा जाने से उस पर सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक दारोगा, दो होमगार्ड जवान और ट्रक चालक शामिल हैं.

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना अंतर्गत गौसाई चौक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 57 पर आज सुबह एक ट्रक और एक बोलेरो जीप की टक्कर में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. बोचहा थाना प्रभारी शंभु भगत ने बताया कि कटरा थाना क्षेत्र एम कुमार झा के परिवार के सदस्य उक्त बोलेरो जीप पर सवार होकर जगुआरा से जिला मुख्यालय मुजफ्फरपुर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के टकरा जाने से जीप पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकिघायलों को इलाज केलिएश्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version