भूकंप को लेकर सभी शैक्षणिक संस्थान को किया गया बंद
खगडि़या . भूकंप को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बुधवार को बंद रहेगी. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि भूकंप के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 13 मई को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो आगे भी विद्यालय को बंद रखा सकता है. […]
खगडि़या . भूकंप को लेकर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान बुधवार को बंद रहेगी. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने बताया कि भूकंप के मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों को 13 मई को बंद रखने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि आवश्यकता पड़ी तो आगे भी विद्यालय को बंद रखा सकता है. उन्होंने बताया कि गरमी की छुट्टी की भी घोषणा जल्द ही की जायेगी. डीएम ने बताया कि भूकंप के दौरान जिले में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. इसके बावजूद सरस्वती मध्य विद्यालय की दीवार टूट गयी व चित्रगुप्त नगर मंदिर का गुंबद टूट गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर को बंद कर दिया गया है. बाहर से पूजा करने का अनुरोध श्रद्धालुओं से किया है.