भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
प्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन में हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने किया. कार्यशाला में भाग ले रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र खगडि़या, परबत्ता, अलौली, बेलदौर में एनडीए गंठबंधन के […]
प्रतिनिधि, खगडि़यासदर प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर भवन में हुई. कार्यशाला की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने किया. कार्यशाला में भाग ले रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष रामानुज चौधरी ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र खगडि़या, परबत्ता, अलौली, बेलदौर में एनडीए गंठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जायेगा. चारों सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजय होगी. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर परबत्ता विधानसभा क्षेत्र का कार्यशाला 14 मई 2015 को प्राथमिक विद्यालय कन्हैयाचक, अलौली विधानसभा क्षेत्र में 16 मई 2015 को उच्च विद्यालय अलौली में आयोजित होगी. वहीं पूर्व विधायक चंद्रमुखी देवी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा महा संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जो लोग भाजपा का ऑन लाइन सदस्य बने हैं. उन सभी सदस्यों से मिस्ड कॉल कराया जायेगा. वहीं भाजपा राष्ट्रीय सदस्य सह कार्यशाला प्रभारी डॉ भूषण कुशवाहा ने कहा कि खगडि़या विधान सभा का कार्यशाला आंधी, वर्षा और भूकंप के बावजूद भी कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में पार्टी के बताये निर्देश के अनुरूप कार्य करने की प्रतिज्ञा ली. मौके पर डॉ इंद्रभूषण कुशवाहा, विजेंद्र यादव, गोपाल कृष्ण चौधरी, रविशचंद्र सिन्हा, शत्रुध्न भगत, सुरेश प्रसाद आदि मौजूद थे.