डीएम ने किया फसल क्षति का आकलन
मानसी. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मी के साथ फसल क्षति पूर्ति कार्य की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान बीएओ आशुतोष कुमार ने बलहा, खुटिया, चकहुसैनी एवं पूर्वी ठाठा आदि पंचायतों के किसानों की सूची प्रस्तुत की. जिलाधिकारी ने सूची के अवलोकन के बाद कई […]
मानसी. जिलाधिकारी राजीव रोशन ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मी के साथ फसल क्षति पूर्ति कार्य की समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान बीएओ आशुतोष कुमार ने बलहा, खुटिया, चकहुसैनी एवं पूर्वी ठाठा आदि पंचायतों के किसानों की सूची प्रस्तुत की. जिलाधिकारी ने सूची के अवलोकन के बाद कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर किसानों के खाते में राशि भेजें. इसके लिए बैंक में किसान सलाहकार की प्रतिनियुक्ति से किसानों के खाते में राशि भेजी जायेगी. मौके पर एसडीओ सुनील कुमार, जिला आपदा प्रभारी मुकेश कुमार सिन्हा, गोपनीय प्रभारी संजीव कुमार, बीडीओ सुनील कुमार, सीओ शशिभूषण झा, बीसीओ अनिल कुमार, समन्वयक शंभु झा, संजय कुमार चौधरी, कृषि सलाहकार राकेश कुमार, जयप्रकाश साह, शंभु ठाकुर, विशाल राज आदि मौजूद थे.