अवर प्रवर्तन पदाधिकारी समेत चार की गयी जान

खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे नन्हकू मंडल टोले के पास जीप व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में अवर प्रवर्तन पदाधिकारी समेत चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.हादसे में मरनेवालों में अवर प्रवर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:09 AM
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे नन्हकू मंडल टोले के पास जीप व ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में अवर प्रवर्तन पदाधिकारी समेत चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.हादसे में मरनेवालों में अवर प्रवर्तन पदाधिकारी धीरज कुमार, पिता स्व ज्ञानेश्वर प्रसाद, राजा बाजार, हवाई अड्डा, पटना के रहनेवाले थे. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया.
बेगूसराय जिले में पदस्थापित परिवहन विभाग के अवर प्रवर्तन पदाधिकारी धीरज कुमार अपने अधीनस्थों के साथ सुबह ओवरलोडेड ट्रकों की जांच करने निकले थे. श्री कुमार खगड़िया जिले के भी प्रभार में थे. एक ओवरलोडेड ट्रक को जाते देख वह ओवरटेक कर उसे रोकने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान बेगूसराय की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से उनकी जीप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी.

Next Article

Exit mobile version