तेज बारिश से नवनिर्मित नाला धराशायी
फोटो है 2 मेंकैप्सन-क्षतिग्रस्त पक्का नाला प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर मंे विधायक निधि से नवनिर्मित पक्का नाला बाजारवासियों को सेवा देने के पहले ही मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण धराशायी हो गया. बाजार स्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर समीप बना लगभग 15 फिट नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. […]
फोटो है 2 मेंकैप्सन-क्षतिग्रस्त पक्का नाला प्रतिनिधि, बेलदौरप्रखंड मुख्यालय के बाजार परिसर मंे विधायक निधि से नवनिर्मित पक्का नाला बाजारवासियों को सेवा देने के पहले ही मंगलवार को हुई तेज बारिश के कारण धराशायी हो गया. बाजार स्थित पूर्व जिला परिषद सदस्य के घर समीप बना लगभग 15 फिट नाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य में कार्य एजेंसी द्वारा व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती गयी, जिसकी वजह से नाला क्षतिग्रस्त हो गया. मंगलवार को हुई तेज बारिश एवं भूकंप के झटके से नाला का कुछ भाग क्षतिग्रस्त होने की बात बतायी जा रही है. बाजार परिसर में जलजमाव से निजात दिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी पथ के भगवती स्थान से बाजार स्थित शिवमंदिर चौक तक विधायक निधि से प्राक्कलित राशि 58 लाख की लागत से पक्का नाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है. कार्य एजेंसी द्वारा लगभग 75 फीसदी कार्य पूर्ण भी कर लिया गया है. पर, थाने समीप कार्य अवरुद्ध रहने के कारण ग्रामीणों को इसका लाभ इस बरसात मंे मिल पाना संभव नहीं दिख रहा है . बारिश के कारण नाला के दोनों तरफ जगह-जगह मिट्टी के धंसने-गिरने से लोगों को आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ रही है.