पांच सीआइ ने किया योगदान
खगडि़या. पांच अंचलों में सीआइ ने योगदान किया है. राज्य स्तर से बीते दिनों सदर मानसी, चौथम, गोगरी तथा बेलदौर अंचल में पदस्थापित सीआइ का स्थानांतरण किया गया था. इनकी जगह नये सीआइ का पदस्थापन इन अंचलों में किया गया था. प्रभारी स्थापना उपसमाहर्ता डीएन झा ने बताया कि सभी सीआइ ने योगदान कर लिया […]
खगडि़या. पांच अंचलों में सीआइ ने योगदान किया है. राज्य स्तर से बीते दिनों सदर मानसी, चौथम, गोगरी तथा बेलदौर अंचल में पदस्थापित सीआइ का स्थानांतरण किया गया था. इनकी जगह नये सीआइ का पदस्थापन इन अंचलों में किया गया था. प्रभारी स्थापना उपसमाहर्ता डीएन झा ने बताया कि सभी सीआइ ने योगदान कर लिया है.