आठ कर्मियों को डीएम ने दी चेतावनी
परबत्ता. प्रखंड में कृषि इनपुट वितरण कार्य में लापरवाही के आरोप में डीएम ने आठ कर्मियों को सेवामुक्त करने की चेतावनी दी है. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में फसल क्षति मुआवजा वितरण की समीक्षा के लिए परबत्ता आये डीएम ने तीन कृषि समन्वयकों तथा पांच किसान सलाहकारों को सेवामुक्त करने की चेतावनी दी. इस बाबत […]
परबत्ता. प्रखंड में कृषि इनपुट वितरण कार्य में लापरवाही के आरोप में डीएम ने आठ कर्मियों को सेवामुक्त करने की चेतावनी दी है. बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में फसल क्षति मुआवजा वितरण की समीक्षा के लिए परबत्ता आये डीएम ने तीन कृषि समन्वयकों तथा पांच किसान सलाहकारों को सेवामुक्त करने की चेतावनी दी. इस बाबत जारी किये गये आदेश के अनुसार कृषि समन्वयक रूपेश कुमार, संजय कुमार तथा सुदीप कुमार को चेतावनी दी गयी है. डीएम ने किसान सलाहकारों में सर्वेश कुमार, अजय कुमार, बैकुंठ कुमार, विवेक कुमार तथा सुबोध कुमार को भी सेवामुक्त करने की चेतावनी दी. डीएम ने बताया कि सभी कर्मियों को 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. सुधार नहीं होने पर उन्हें सेवा से मुक्त कर दिया जायेगा.