पेंशन वितरण मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर

परबत्ता: प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण अभिश्रव के मामले में मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह के पक्ष से संघ भी अब मैदान में आने की तैयारी में है. संघ की बैठक मंगलवार को खगड़िया में होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे रविवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया. संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 9:00 AM
परबत्ता: प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण अभिश्रव के मामले में मुखिया पृथ्वीचंद्र सिंह के पक्ष से संघ भी अब मैदान में आने की तैयारी में है. संघ की बैठक मंगलवार को खगड़िया में होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे रविवार तक के लिये स्थगित कर दिया गया. संघ के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी पवन कुमार चौधरी ने बताया कि पेंशन वितरण मामले में कतिपय पदाधिकारियों द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों पर अनावश्यक दबाव बना कर अपना हित साधने का प्रयास कहीं से भी उचित नहीं कहा जा सकता है. इस मामले में लोग कई सवाल उठा रहे हैं, जो अनुत्तरित है.
बिना वाउचर लिये क्यों दी राशि
पेंशन का अभिश्रव वर्ष 2012 से ही बाकी चल रहा है. स्वाभाविक रूप से समझा जा सकता है कि जब वितरण के लिये दी गयी प्रथम किस्त की राशि का अभिश्रव प्राप्त नहीं हुआ, तो दूसरी किस्त कैसे दे दी गयी. बल्कि, सच्चाई यह है कि हर किस्त की राशि वितरण के बाद अभिश्रव जमा कर दिया जाता था. पर, जान-बूझ कर उसे पास करने में अनावश्यक देरी की गयी. यह पहेली लोगों को समझ में नहीं आ रही है कि आखिर 96 लाख जैसी बड़ी राशि किसी पंचायत में वितरण के लिए एक बार में तो दी नहीं गयी होगी. फिर बिना वाउचर लिये राशि क्यों देते रहे.
सरकारी निर्देश के उल्लंघन में सभी शामिल : सरकार के निर्देश के अनुसार सभी पेंशनधारियों का बैंक खाता खुलवा कर उस खाते में पेंशन राशि भेजने का प्रावधान है, ताकि पेंशनधारियों को अपनी सुविधानुसार राशि प्राप्त करने में परेशानी न हो. पर, पंचायत सचिव या मुखिया ने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखायी. इस पर तुर्रा यह कि किसी बीडीओ या अन्य वरीय पदाधिकारी ने इसे लागू कराने में दिलचस्पी नहीं ली. कई पंचायतों में इसकी जानकारी मिलने पर खुद पेंशनधारियों ने खाता खुलवा लिया. पर, खाता के माध्यम से पेंशन भुगतान शुरू नहीं हो सका. इस मामले में सबके पास अपने-अपने तर्क हैं, जिसमें अधिसंख्य हास्यास्पद हैं.

Next Article

Exit mobile version