बिजली के अभाव में एक्सरे अल्ट्रासाउंड सेवा प्रभावित
अलौली . बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण अलौली पीएचसी में पिछले चार पांच महीनों से एक्सरे अल्ट्रसाउंड सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि इस दोनों जांच के लिए लोगों को शहर का रूख करना […]
अलौली . बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं रहने के कारण अलौली पीएचसी में पिछले चार पांच महीनों से एक्सरे अल्ट्रसाउंड सुविधा मरीजों को नहीं मिल पा रही है. जिस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि इस दोनों जांच के लिए लोगों को शहर का रूख करना पड़ रहा है. जबकि यह सुविधा सरकार की तरफ से अस्पताल में ही उपलब्ध है. यह व्यवस्था देखना व्यवस्थापक या फिर रोगी कल्याण समिति का काम है. लेकिन बिजली के अभाव में ये लोग भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चेतन शर्मा ने बताया कि कार्यालय स्तर से अब तक बिजली बील का भुगतान नहीं हो पाया है. विद्युत सेवा बंद रहने का कारण एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड यूनिट दोनों अपने स्तर से आउट सोसिंग संचालक को प्रतिमाह 15 सौ रुपये देकर जेनरेटर सेवा लेता था. अब उसकी मांग पांच हजार रुपये प्रतिमाह प्रति यूनिट होने से सेवा बंद कर दी गयी है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमपी सिंह ने दोनों यूनिट को दिन के 10 बजे से 12 बजे तक आउट सोर्सिंग से बिजली उपलब्ध कराने को कहा जो संचालक को बिना पांच हजार रुपये माह लिए मंजूर नहीं है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जांच की मांगी की है. सांसद दिनेश चंद्र यादव ने सांसद निधि से 2013 में एक्सरे मशीन यहां उपलब्ध कराया था. जो कुशल प्रबंधक के अभाव में जंग खा रहा है.