विस चुनाव की तैयारी में जुट जायें कार्यकर्ता: जिलाध्यक्ष
खगडि़या. विधान परिषद व विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुट जायें. उक्त बातें शुक्रवार को रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने कहीं. उन्होंने कहा कि आगामी 18 मई को मुंगेर में आयोजित बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा विधान परिषद तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को […]
खगडि़या. विधान परिषद व विधानसभा चुनाव की तैयारी में कार्यकर्ता अभी से जुट जायें. उक्त बातें शुक्रवार को रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने कहीं.
उन्होंने कहा कि आगामी 18 मई को मुंगेर में आयोजित बैठक के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा विधान परिषद तथा विधानसभा चुनाव की तैयारी करेंगे. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी बनाने का निर्देश जिलाध्यक्ष ने दिया है. वहीं किसान मोरचा के अध्यक्ष तुरंती सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार किसान हित में कोई कार्य नहीं कर रही है. किसानों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है.
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में तथा प्रदेश कमेटी के निर्देश पर कार्यकर्ताओं को विधान परिषद तथा विधानसभा चुनाव में तन मन से कार्य करने की बात कही. मौके पर पंकज कुमार कुशवाहा के अलावे कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.