फिर डोली धरती, भागने लगे लोग

बेलदौर. फिर से धरती डोलते ही लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ गये. बाहर निकल हल्ला कर अन्य लोगों को भी सचेत करने लगे. हालांकि लगातार आ रहे दूसरे भूकंप के झटकों से लोग सतर्क हो गये हैं. झटके महसूस होते ही सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. हालांकि शनिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 11:04 PM

बेलदौर. फिर से धरती डोलते ही लोग घरों से निकल कर सड़कों पर आ गये. बाहर निकल हल्ला कर अन्य लोगों को भी सचेत करने लगे. हालांकि लगातार आ रहे दूसरे भूकंप के झटकों से लोग सतर्क हो गये हैं. झटके महसूस होते ही सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. हालांकि शनिवार की शाम 5 बज कर 5 मीनट पर आये भूकंप के झटके की तीव्रता कम थी एवं लगभग 8-10 सेकेंड ही इसे महसूस किया गया. बावजूद सब कुछ हिलने लगा. बीते 25-26 अप्रैल, 12 मई एवं शनिवार को आये भूकंप झटके ने एहसास करा दिया कि लोगों को अभी कई भूकंप के झटके डराते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version