रांको जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील
खगडि़या. मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रांको जाने वाली सड़क पूरी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील हो गयी है. बदहाल और जर्जर सड़क लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है. सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि वाहनों का तो छोड़ दें, लोगों के पैदल चलने […]
खगडि़या. मुख्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित रांको जाने वाली सड़क पूरी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील हो गयी है. बदहाल और जर्जर सड़क लोगों की परेशानी का कारण बनती जा रही है. सड़क की हालत इतनी खराब हो गयी है कि वाहनों का तो छोड़ दें, लोगों के पैदल चलने लायक नहीं बची है. माड़र, रसौंक, आवास बोर्ड आदि गांव जाने के लिए लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं. रोजाना इस मार्ग होकर सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते सप्ताह केबल सड़क के बगल में गड्ढा खोद कर लगाया गया. इसके बाद तो सड़क की स्थिति और भी नारकीय बन गयी है. रोजाना इस मार्ग पर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं. कई बार गैस से लदी गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है. सड़क खराब होने के कारण रिक्शा या फिर ऑटो चालक भी इस मार्ग से होकर गुजरना नहीं चाहते हैं. अगर रिक्शा चालक आते भी हैं, तो दोगुने से ज्यादा पैसे की मांग करते हैं. स्थानीय प्रतिनिधियों का भी ध्यान इस सड़क की जर्जरता की ओर कराया गया, लेकिन नतीजा आत तक शून्य निकला है.