24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khagaria news : 31 मार्च तक बंटेगा 44.95 अरब ऋण, एलएलबीसी ने जिले को दिया टारगेट

Khagaria news : पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष करीब 11 अरब अधिक रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है.

Khagaria news : आगामी 31 मार्च, 2025 तक जिले में 44.95 अरब रुपये ऋण बंटेंगे.एलएलबीसी द्वारा जिले को यह टारगेट पिछले महीने दिया गया था. जिसके बाद सभी बैंकों के बीच इस टारगेट को बांट दिया गया. बैंकों को दिए गए लक्ष्य के अनुसार ऋण वितरण करने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक एलएलबीसी द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष करीब 11 अरब अधिक रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है. एलडीएम पीके सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए ऋण वितरण का लक्ष्य जिले को मिला है.एसएलबीसी यानि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने हरेक क्षेत्र का ख्याल रखते हुए जिले को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया है. खेती करने के साथ-साथ कृषि यंत्र खरीदने,पढ़ाई करने के अलावे रोजगार करने तक के लोन जरूरतमंदों को दिए जांएगे. घर बनाने/खरीदने, मवेशी खरीदने, मुर्गी, मछली, बकरी पालन के लिए भी जरूरतमंद बैंकों से लोन ले सकेंगे. एलडीएम ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष साल यह टारगेट 33.98 अरब था. लगभग 11 अरब रुपये की वृद्धि के साथ वर्तमान वित्तीय वर्ष का टारगेट जिले को मिला है. जिसका सीधा फायदा ऋण का इंतजार कर रहे जरूरतमंदों को होगा.

कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता, किसानों में बंटेगा अधिक ऋण

किसानों की इस साल बल्ले-बल्ले है, क्योंकि एसएलबीसी द्वारा किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है. मिली जानकारी के मुताबिक खेती करने से लेकर किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए 20.67 अरब रुपये मिलेंगे. जबकि पिछले साल यह आंकडा 12 अरब 71 करोड़ 81 लाख रुपये था. किसानों को खेती करने,कृषि उपकरण खरीदने आदि कार्यों के लिए ऋण के तौर पर मिलेंगे. अच्छी बात तो यह है की इस साल खेती के लिए किसानों को केसीसी मिलेंगे. गौरतलब है कि किसानों को केसीसी के तहत सस्ते ब्याज दर पर खेती के लिए बैंकों से ऋण दिये जाते हैं.

रोजगार/कारोबार के लिए बंटेगे 13.39 अरब रुपये

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के द्वारा कृषि के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में लोगों को ऋण मुहैया कराने के निर्देश के साथ जिले के बैंकों टारगेट दिया है. जानकारी के मुताबिक एमएसएमई यानी दुकान खोलने, रोजगार करने, फैक्ट्री लगाने, वाहन खरीदने के लिए 13.39 अरब रुपये लक्ष्य दिया गया गया. जो कि पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 4 अरब से अधिक है. जबकि अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र यानि शिक्षा, घर बनाने/खरीदने व एसएचजी ग्रुप के लिए 2.14 अरब रुपये तथा गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 3.78 अरब रुपये का लक्ष्य दिया गया है. मालूम हो कि गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में इस वित्तीय वर्ष ऋण वितरण के लक्ष्य में भारी कटौती की गयी है.

सभी बैंकों को दिया गया है लक्ष्य : एलडीएम

एलडीएम पीके सिहं ने बताया कि राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के टारगेट में वृद्धि (2023-24 की तुलना में) के साथ खगड़िया जिले को ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है. कृषि, एमएसएमई, प्राथमिकता वाले क्षेत्र, गैर प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 31 मार्च 2025 तक 44.95 अरब रुपये ऋण वितरण का लक्ष्य सभी बैंकों को दिया गया है. हर साल की भांति इस बार भी कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गयी है. कृषि क्षेत्र में सबसे अधिक ऋण वितरण का लक्ष्य दिया गया है, जिससे किसानों को फसल लगाने/खेती करने, कृषि यंत्र खरीदने आदि में परेशानी नहीं होगी. सस्ते ब्याज दर पर किसान बैंकों से केसीसी ऋण प्राप्त कर सकेंगे. रोजगार, कारोबार, पशुपालन, पठन-पाठन, घर व वाहन खरीदने समेत अन्य क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को बैंक ऋण देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें