मैट्रिक परीक्षा के उत्तरी पुस्तिका का मूल्यांकन जारी

फोटो है 10 में कैप्सन : कॉपी जांचते परीक्षक खगडि़या. जेएनकेटी इंटर विद्यालय में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से आरंभ हो गया है. श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में भी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है. रविवार को भी विषय वार आवंटित कक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 11:04 PM

फोटो है 10 में कैप्सन : कॉपी जांचते परीक्षक खगडि़या. जेएनकेटी इंटर विद्यालय में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुक्रवार से आरंभ हो गया है. श्यामलाल राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में भी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जा रहा है. रविवार को भी विषय वार आवंटित कक्ष में प्रधान परीक्षकों के साथ सह परीक्षकों द्वारा प्रदत्त विषय पर चर्चा की गयी. जांच निदेशक डॉ अमोद कुमार ने बताया कि अनुपस्थित परीक्षक के स्थान पर विषयवार आवश्यक परीक्षकों के मद्देनजर स्थानीय परीक्षकों की नियुक्ति डीइओ की सूचित करते हुए कर दी गयी है. जिससे मूल्यांकन कार्य ससमय पूरा किया जा सके. उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य शांतिपूर्ण वातावरण में किया जा रहा है. किसी भी बाहरी व्यक्ति को मूल्यांकन कार्य के समय विद्यालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.

Next Article

Exit mobile version